इस दुनिया को उतना ज्ञान की ज़रूरत नहीं है
जितना इस मुश्किल समय में प्रेम की है !
जितना इस मुश्किल समय में प्रेम की है !
हम सारी ज़िदंगी सिर्फ़ प्रेम की तलाश में भटकते है
हमारे पास सबसे कम प्रेम ही होता है
और शायद यही वजह की बड़े से बड़ा ज्ञानी और कठोर दिल आदमी / औरत
प्रेम की एक हल्की सी छुवन में भरभरा कर ढह जाता है !
पर हम इतने कमज़ोर और बुझदिल होते है कि -
न हम किसी को कह सकते है कि हमें प्रेम की ज़रूरत है
और न किसी को कर सकते है ... बे-इन्तिहा, बिना शर्त !
और न किसी को कर सकते है ... बे-इन्तिहा, बिना शर्त !
और शायद यही वजह हमें concept of love बहुत प्यारा लगता है
पर हक़ीकत का इश्क़ बड़ी मुश्किल से निभता है
शायद सही कहा है -
It takes much more courage to be in love than it does for war.
It takes much more courage to be in love than it does for war.
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 02 जून 2021 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteThank you 🙏
ReplyDelete